कोच( जालौन) कहते है कि दुख के पहाड टूटते है तो चारो ओर से परेशानियां घेर लेती है यही हुआ थाना कैलिया के ग्राम ब्यौना राजा मे रामलखन बाथम के साथ बैसे भी गरीबी भोग रहा कर्जे लेकर खेती कर रहा था जब फसल से कुछ आस बधी तो फसल घर आने से पहिले ही जल कर राख हो ग ई ग्रामीणों से मिली जानकारी मे बताया गया कि रामलखन वाथम के खेत से होकर ग्यारह हजार की विद्युत लाईन निकली है जिससे सदैव खतरे का अंदेशा रहता है पर आज वह अंदेशा वास्तविकता मे बदल गया ग्यारह हजार की लाईन से टूटा तार और फसल मे लगी आग जिससे गरीब किसान की साढे तीन बीघा की फसल जल कर राख हो गई किसान की फसल बचाने के लिये ग्रामीणों ने भरसक प्रयास किया लेकिन सफल नही हुये ग्रामीणों ने इसकी सूचना सम्वन्धित लेखपाल को दी पर लेखपाल ने फोन उठाना मुनासिव नही समझा जिस समय खेत मे आग लगी लेखपाल समाधान दिवस कैलिया मे था काश फोन उठा लेता तो मौके पर पहूचकर हकीकत तो जान लेता ग्रामीणों ने थाना कैलिया के प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह को फोन पर सूचना दी तो उन्होने संञान लेते हुये मौके पर फोर्स पहुचाया मौके पर पहुची पुलिस ग्रामीणों से जानकारी ले रही है
अभिषेक कुशवाहा जनपद जालौन