बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। विज्ञान प्रयोगशाला मे चोरी करते समय पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मंगलवार को टियूलिया में बनी विधि विज्ञान प्रयोगशाला में घुसा युवक काले रंग के 20 पाइप का बंडल बनाकर चल दिया। स्टोर कीपर कुशल थापा ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। उसने पुलिस के मौके पर पहुंचे पर युवक को सौंप दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनीष पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम हरदोई थाना सिरौली बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव