मझौलिया /बिहार- एलेन इंटरनेशनल पुब्लिक स्कूल महोदीपुर भट्टटोला मझौलिया में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें विधालय के डायरेक्टर अमरूल आलम ने बताया कि विधार्थियों के विकास में शिक्षक और अभिभावक की भूमिका महत्वपूर्ण है। सम्मेलन में विधार्थियों की सर्वागिण विकास पर चर्चा की गई । अभिभावको के प्रयास और छात्र-छात्राओं की मेहनत से सफलता मिलती है । अभिभावकों ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षको के साथ मिलकर भविष्य की रूपरेखा की । जो बच्चों के लिए बेहतर साबित हो । वही उन्होंने बताया कि बच्चों की उपस्थिति 75 प्रतिशत आवश्यक है । विधालय में पुस्तकें पढ़ाई जाती है साथ ही साथ गृहकार्य और कक्षाकार्य की निगरानी भी की जाती है । वही विधालय के प्रधानाध्यापक अमरेश श्रीवास्तव ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों के डायरी का प्रतिदिन निरक्षण करे । तथा वे अपने बच्चों के दिनचर्या की भी गंभीरता पूर्वक जाँच करें । बच्चों को मोबाईल एवं टीवी से दूर रखें । आज बच्चों की उज्ज्वल भविष्य के लिए अभिभावक चिंतित है । उसको देखते हुए हम अच्छे से अच्छे पढ़ाई और शिक्षा सुविधा दे रहे है ।लक्ष्य के साथ प्रयास करे सफलता जरूर मिलेगी । बेहतर शिक्षा से अछे मकाम पर पहुँच सके ताकि माँ बाप ,स्कूल गांव एवं क्षेत्र का नाम रौशन करे । बताते चले कि अभिभावकों के सुझाव व समस्याऐ सुनकर निवारण किया गया । इस मौके पर विधालय के शिक्षक अभिभावक एवं गणमान्य उपस्थित थे ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट