बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मीरगंज भाजपा विधायक और विधानसभा की याचिका समिति के सदस्य डॉ. डीसी वर्मा ने अटामांडा – धौंरा – शाही – मिर्जापुर तक खस्ताहाल सड़क और बहगुल पुल का जीर्णोद्धार कराने के लिए शासन स्तर पर पैरवी कर 2 करोड़ 83 लाख 28 हजार रुपये का बजट स्वीकृत कराया है। जिसमे 56 लाख 28 हजार रूपये की पहली किश्त कार्यदायी संस्था को अवमुक्त भी हो गई है। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी ने इस आशय का पत्र 24 फरवरी को प्रमुख अभियंता विकास एवं लोक निर्माण विभाग उप्र शासन को भेजा है। बता दें कि धनेटा-शीशगढ रोड पर मिर्जापुर चौराहे से एक किमी दूर शाही जाने के लिए रोड टूटा होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सड़क का सुधार होने की आस में क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बताते चलें कि वर्ष 2019 में भी बहगुल नदी के कटान से क्षतिग्रस्त मिर्जापुर-शाही रोड और पुल की मरम्मत के वास्ते शासन से 56 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे लेकिन ठेकेदार ने रेत के ऊपर सड़क डालकर सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया था। जून माह की पहली बरसात में ही सडक कटकर नदी में समा गई थी। तभी से लोग परेशानी उठा रहे थे। धरना प्रदर्शन तक किया था। मीरगंज विधायक डॉ वर्मा ने क्षेत्र के लोगों की भारी परेशानी को देखते हुए यह मुद्दा विधानसभा में उठाया तो सरकार ने संज्ञान लेकर रोड और पुल दुरुस्त कराने को भारी-भरकम धनराशि स्वीकृत भी कर दी है। अब देखना है कि इस बार सरकारी रकम का पूर्ण गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण में सदुपयोग हो पाएगा या इस बार भी बंदरबांट करके सरकारी रकम ठिकाने लगाने की तैयारी है।।
बरेली से कपिल यादव