बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते घरों में कैद गरीब परिवारों की मदद की जा रही है। भोजन से लेकर महामारी से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है। गुरुवार को क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने लॉकडाउन टू के 9वें दिन भी गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई। इसके साथ ही जरूरतमंदों को मास्क भी वितरण किया। विधायक ने कस्बे में गुरुवार को 100 जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरण किए। विधायक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन के साथ-साथ आर्थिक मदद देने को पूरी तरह प्रयासरत है और किसी को भी कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश में जारी लॉकडाउन में लोगों को घरों में ही रहना चाहिए। विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने लोगों को सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के बारे में जानकारी दी। घर में साफ-सफाई रखें और हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह धोते रहे।।
– बरेली से कपिल यादव