बरेली – विधायक फरीदपुर डॉ0 श्याम बिहारी लाल ने आज जनपद स्तर पर 75वां पी0आर0डी0 स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ विकासखंड क्यारा के ग्राम पंचायत सिमरा बोरीपुर में किया, जिसमें समस्त विकास खण्डों से आये पी0आर0डी0 जवानों ने मार्च पास (परेड) किया एवं विभिन्न खेलों में भी प्रतिभाग किया।
स्थापना दिवस को सफल बनाने में उप निदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल एवं जिला आयोग का युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के मार्गदर्शन में समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी ने मिलकर इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।