ग़ाज़ीपुर- सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम औरंगाबाद में सदर विधायक डॉ0 संगीता बलवंत के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा निकाली गई। जिसमें प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया ताकि अधिक से अधिक विधानसभा के निवासी योजनाओं का लाभ अर्जित कर सकें। उन्होंने सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने मुफ्त शौचालय निर्माण, उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना के अंतर्गत मुफ्त बिजली के कनेक्शन, आयुष्मान योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज, प्रधानमंत्री कृषि ऋण योजना के अंतर्गत फसली ऋण एवं फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल का बीमा आदि योजनाएं चलाई जिससे करोड़ों जरूरतमंद लाभान्वित हुए है। पदयात्रा में डॉ संगीता बलवंत सदर विधायक के साथ साथ सदर पश्चिमी के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार बिंद, मुरली कुशवाहा, डॉ मोहन जायसवाल, चंदन बिंद, बुधराम बिंद, पन्नालाल गुप्ता ग्राम प्रधान औरंगाबाद विनय कुमार बिंद, मोती बिंद इत्यादि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर