विधायक के घर पहुंचे सपा प्रदेश अध्‍यक्ष बोले- पेट्रोल पंप को तोड़ने का मामला विधानसभा मे उठाएगी

बरेली। भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्‍लाम के पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलने का मामला पूरे दिन चर्चा मे रहा। क्षेत्रीय स्तर से संगठन का कोई भी पदाधिकारी शहजिल की मदद को आगे नही आया तो बात लखनऊ हाईकमान तक पहुंच गई। संकट की घड़ी मे विधायक के अकेले होने की जानकारी पर प्रदेश हाईकमान के निर्देश पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल गुरुवार की देर रात बरेली पहुंच गए। बरेली पहुंचते ही वह सीधे शहजिल इस्लाम के घर पहुंचे। बीडीए की पूरी कार्रवाई के बारे मे जानकारी ली। भरोसा दिलाया कि बिल्कुल भी परेशान न हो, पार्टी आपके साथ है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बीडीए की कार्रवाई के खिलाफ विधानसभा मे मामला उठाने का ऐलान किया है। नरेश उत्तम ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से बीडीए की कार्रवाई के विरोध मे फिलहाल धरना प्रदर्शन न करने की अपील भी की है। शुक्रवार की सुबह सिविल लाइंस के एक होटल मे सपा नेताओं के साथ नरेश उत्तम पटेल ने मीटिंग की। नरेश उत्तम ने बीडीए की कार्रवाई को गलत बताया। 25 अप्रैल से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में मामले को उठाने की बात कही। स्थानीय स्तर पर किसी भी तरह के प्रदर्शन करने से फिलहाल मना भी किया है। इस दौरान सपा के पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी और राजेश अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *