फरीदपुर, बरेली। रामलीला ग्राउंड पर शनिवार को रामलीला का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों ने किया। मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा गणेश पूजन के बाद नारद मोह लीला का मंचन किया गया। शनिवार को सीएस इंटर कॉलेज रामलीला ग्राउंड में रामलीला का शुभारंभ पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप, कुंवर महाराज सिंह, विधायक डा. श्याम बिहारी लाल, संजीव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष आंवला आदेश प्रताप सिंह ने गणेश पूजन एवं भगवान राम के मुकुट पूजन कर शुभारंभ किया। मेला अध्यक्ष सुबोध अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष अतीश अग्रवाल ने फूल माला पटका पहनाकर, जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस दौरान विकास अग्रवाल शानू प्रतीक सिंगल, ब्रह्मा शंकर गुप्ता सौरभअग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल बवलू आदि नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव