हरिद्वार/ रूड़की- आज सोलनिपुरम, आदर्शनगर, प्रेमकुंज में विधायक प्रदीप बत्रा और जवाइंट मैजिस्ट्रेट नीतिका खंडेलवाल ने नालों की सफ़ाई का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई निरीक्षकों नाला सफाई कार्य की प्रत्येक दिन की रिपोर्ट मांगी।निरीक्षण के दौरान नाले में गंदगी देख कर इसे जल्द सफाई कराने के निर्देश दिए।
विधायक प्रदीप बत्रा ने सफाई में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि बड़े नालों की बरसात से पहले सफाई जरूरी है। सभी बड़े नालों की सफाई एक सप्ताह में हर हाल में सुनिश्चित कराएं। कार्य शुरु कराकर सिल्ट निकालकर उसे वहां से हटवाना जरूरी है।
उन्होंने सफाई निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि नाले से निकली सिल्ट और कचरे का निस्तारण अति शीघ्र करें। नाले से निकली सिल्ट सड़क पर सूखने के बाद उड़कर घरों में जाती है। जिससे वातावरण प्रदूषित होता है और बीमारी फैलने की आशंका बढ़ जाती है ।
इस दौरान नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त के साथ AE,JE तथा PWD के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।