वैशाली(हजीपुर)- स्थानीय ईश्वरीय संस्कृत उच्च विद्यालय भगवानपुर मे विधान पार्षद देवेशचन्द्र ठाकुर ने अपने विधायक फण्ड से बेन्च,डेस्क आदि उपस्कर प्रदान किया।श्री ठाकुर ने इस संबंध में अपने फण्ड से प्रदान की गई उपस्कर की निरीक्षण करने शनिवार को विद्यालय में पहुंचे।इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से श्री ठाकुर को फूल माला से भव्य स्वागत किया गया।इस मौके पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, भाजपा नेता मनीष शुक्ला, शिक्षक रामलखन राय,रंजीत कुमार सिंह, पिण्टु मिश्रा, मुखिया सुनील कुमार सिंह, पिन्कू पाण्डेय, विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी, शिक्षक रामप्रवेश राय, अनुराग कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
नरेंद्र कुमार सिंह, भगवानपुर- वैशाली