झांसी। सीपरी बाजार विद्युत उपकेंद्र के काउंटर से उपभोक्ताओं के बिल का पैसा लेकर सुकुवां ढुकुवां कॉलोनी कार्यालय में जमा करने जा रहे विभाग के कैशियर से तीन बदमाशों ने डंडा मारकर साढ़े चार लाख रुपए लूट लिए और भाग गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची डायल 100 ने घायल कैशियर को जिला अस्पताल में पहुंचा दिया, मगर घटना के घंटा भर बाद भी नवाबाद पुलिस न तो घटना स्थल पर पहुंची और न ही जिला अस्पताल घायल कैशियर के पास। नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित हाइडिल कॉलोनी निवासी रामविशाल विद्युत विभाग में कैशियर हैं। आज वह प्रतिदिन की भांति सीपरी बाजार में पुल के पास स्थित उपकेंद्र पर बने बिल काउंटर पर अपनी डयूटी कर रहे थे। लंच के बाद वह उपभोक्ताओं के बिल का जमा हुआ सारा कैश लेकर अपनी स्कूटर से सुकुवां ढुकुवां कॉलोनी स्थित विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम कार्यालय जमा करने निकले। जब वे सुकुवां ढुकुवां कॉलोनी के गेट अर्थात पूर्व मंत्री रमेश शर्मा के घर के बगल वाली सडक़ पर पहुंचे तो वहां पहले से खड़े दो युवकों ने हाथ में लिया डंडा उनके चेहरे पर मार दिया। इससे रामविशाल असंतुलित होकर स्कूटर से गिर गए और घायल हो गए। बदमाश उनका बैग छीनकर वहां पहले से एक मोटर साइकिल लेकर खड़े अपने साथी के साथ भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी जानकारी घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर बने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही अधिकारी व कर्मचारी आ गए और घटना की जानकारी डायल 100 को दी। डायल 100 तत्काल मौके पर पहुंची और घायल रामविशाल को लेकर जिला अस्पताल आ गई। यहां उनके अधिकारी व कर्मचारी भी साथ आ गए। घटना से नवाबाद पुलिस को भी अवगत करा दिया गया है, मगर एक घंटे बाद तक न तो नवाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और न ही जिला अस्पताल में। उधर, विभागीय कर्मियों का कहना है कि रामविशाल से लूटे गए बैग में लगभग साढ़े चार लाख रुपए थे। जिन्हें बदमाश अपने साथ ले गए। -उदय नारायण ,झांसी