विद्यालय से लौट रही शिक्षिका से बाइक सवार बदमाशों ने लूटी चेन, सीसीटीवी में कैद

बरेली। विद्यालय से लौट रही शिक्षिका के गले में झपट्टा मारकर बाइक सवार लुटेरे सोने की चेन लूटकर ले गए। शिक्षिका ने इसकी शिकायत की लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया जबकि लूट करने वाले बदमाश सीसीटीवी मे कैद हो गए है। थाना प्रेमनगर के प्रभात नगर की रहने वाली मानिनी त्रिपाठी ने बताया कि वह एक स्कूल मे शिक्षिका है। छह अप्रैल की दोपहर में 3 बजे के लगभग वह स्कूल से लौटकर घर आ रही थी। जब वह धर्मदत्त सिटी अस्पताल के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे बाइक सवार युवकों ने उसके गले में झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन लूट ली। मानिनी ने इसके बाद शोर मचाते हुए उनका पीछा किया लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना प्रेमनगर पुलिस से की लेकिन पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज नही किया। शिक्षिका को पता चला है कि उसकी चेन लूटने वालों में भोजीपुरा और नगरिया के रहने वाले लड़के शामिल हैं। बताया जाता है कि पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस ने देर शाम तक उनकी रिपोर्ट दर्ज नही की थी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि इस बारे मे जानकारी नही है। यदि शिक्षिका से लूट हुई है और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की है तो दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *