प्रा. वि. मटिया नगला में शुरू हुआ वृहद पौधारोपण महाभियान
विद्यार्थियों और पूर्वविद्यार्थियों को बनाया गया पर्यावरण प्रहरी
विद्यालय सहित पूरे गांव में रोपित किए 501 पौधे
बरेली। एडी बेसिक अजीत कुमार, बीएसए बरेली संजय सिंह तथा खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर तौसीफ अहमद के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला फरीदपुर बरेली में बृहद पौधारोपण महाभियान चलाया गया, जिसमें विद्यालय तथा गांव में 501 पौधे आरोपित किए गए। राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कृत शिक्षक व विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल और ग्राम प्रधान के सहयोग से यह महाभियान चलाया गया। इस पावन महाअभियान में ग्राम प्रधान ममता देवी, रोजगार सेवक राय सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रीति, अचेंद्र यादव, ग्रामीणजन, पूर्व विद्यार्थी तथा विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रधानाध्यापक डॉक्टर अमित शाह अमित शर्मा ने विद्यार्थियों तथा पूर्व विद्यार्थियों को ‘पर्यावरण प्रहरी’ का दायित्व सौंपते हुए उनको पौधों की रक्षा हेतु नियुक्त किया और पौधों के संरक्षण की अपील की। प्रधानाध्यापक तथा अन्य विद्यालय स्टाफ ने ‘पौधों का हमारे जीवन महत्व’ विषय पर विस्तृत चर्चा की और पर्यावरण संरक्षण हेतु ग्रामवासियों को शपथ भी दिलाई। विद्यालय में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक बच्चे को एक पौधा लगाना और उसे संरक्षित करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस अवसर पर विद्यालय में ‘ग्रीन स्कूल, क्लीन’ मुहीम के प्रभारी लोचन सिंह की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई और पर्यावरण संरक्षण हेतु उनके प्रयासों को सराहा गया। कार्यक्रम में वंश, शांतुल्य, अभियान उपाध्याय, शौर्य प्रताप, जीतू, अंशु, शिवशांत, ब्रजकिशोर, सत्य प्रकाश, उदयभान, विवेक, सूर्यांश, हर्षित, प्रज्ञन्य शर्मा, पंकज व विशेष आदि का विशेष सहयोग रहा।