कुशीनगर- रामकोला थाना क्षेत्र के गांव टेकुआटार में संचालित सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल में पढ़ने वाले एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। परिजन घटना के लिए विद्यालय प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कसया थाने के गांव चेगौना निवासी स्व. अशोक का 10 वर्षीय पुत्र अंकित उक्त विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र था। रोज की भांति वह स्कूल गया था। छुट्टी होने पर गांव के बच्चे घर आए तो उनसे घटना की जानकारी हुई। बता दें कि सिर में चोट लगने से विद्यालय में ही बच्चे की स्थिति गंभीर हो गई थी। आनन फानन में विद्यालय प्रशासन उसे सीएचसी रामकोला ले गया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बावजूद इसके बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया। इधर जब घटना की जानकारी गांव वालों को मिली तो आक्रोशित लोगों ने विद्यालय प्रशासन पर घटना को छिपाने का आरोप लगाया लगाते हुए विद्यालय प्रशासन के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है। इस सन्दर्भ मे प्रभारी बीएसए उदय प्रकाश मिश्र ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है हम स्वयं विद्यालय पर जा रहे हैं। वहां पहुंचने के बाद ही कुछ कहना उचित होगा।
कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति
विद्यालय में बच्चे की मौत, परिजनों ने पीटने का लगाया आरोप
