बरेली – शहर के द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज बरेली में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय एवं नागरिक सुरक्षा कोर के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता हेतु एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या डॉ.राम श्री एवं डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा कोर अशोक गौतम, पंडित राजीव शर्मा चीफ वार्डन ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली साहूकारा, अलखनाथ मंदिर के सामने होती हुई छीपीटोला से वापस द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज पर समाप्त हुई। रैली में सनातन धर्म विद्यालय की छात्राओं का भी प्रतिभाग रहा। सभी छात्राओं द्वारा स्लोगन लिखी हुई दिखाएं “सारे काम छोड़ दो -23 अप्रैल को वोट दो”, “पहले मतदान- फिर जलपान” आदि नारे लगाकर जनता को जागरूक किया गया।
जागरूकता अभियान में डॉ रीता शर्मा, डॉ नूतन दीक्षित, सीमा प्रधान आदि विद्यालय स्टाफ सहित नागरिक सुरक्षा संगठन के अजय अग्रवाल, आईडी उपाध्याय, अनूप शर्मा, गीता शर्मा, कमर आलम, अनिल कुमार शर्मा, सुमित अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट