राजस्थान-सादड़ी- विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ सेवा का संस्कार जरूरी है। नियमित स्वाध्याय व सेवा भाव से परीक्षा परिणाम भी उन्नत होता है,श्रीश्रद्धा कल्याण सर्विसेज ट्र्स्ट इसके लिए सतत् कार्यरत हैं। उक्त उदगार श्रीश्रद्धा कल्याण सर्विसेज ट्र्स्ट के अध्यक्ष के आर परमार ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित परीक्षापयोगी सामग्री वितरण समारोह में व्यक्त किए।
समारोह के विशिष्ट अतिथि एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित ने ट्रस्ट के इस प्रयास को अभिनंदनीय अनुकरणीय व प्रेरक सेवा कार्य बताया व बोर्ड विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में जुट ने का आह्वान किया।
देवी चंद मया चंद बोरलाई वाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सोहन सिंह राजपुरोहित ने परीक्षा में समय नियोजन का महत्व बताया व ट्रस्ट की भूरि भूरि प्रशंसा की। समारोह को समग्र शिक्षा प्रभारी अमोलक राम पंवार, प्रधानाध्यापक जसाराम चौधरी व शिक्षाविद् दुर्गादान चारण ने भी संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने की।
सरस्वती पूजन से प्रारम्भ हुए इस समारोह में सर्व प्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व सुशीला सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात संस्थान के सेवा कार्य की जानकारी दी गई। अतिथियों के करकमलों से नगरपालिका क्षेत्र में स्थित सरकारी व निजी विद्यालयों के कक्षा5,8,10,12 के विदयार्थियो को परीक्षा उपयोगी पेड़ व पेन वितरित किए गए। विनायक पब्लिक स्कूल के विजय कुमार ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के नरपत सुथार, मांगीलाल फालना,अनिल लोढा अजमेर, नारायण लाल खुडाला,लक्ष्मण सुथार चाणोद, महावीर प्रसाद सुमेरपुर, नरेन्द्र परमार, रमेश परमार, रमेश चौधरी,आर बी शारदा,सोना राम माली,मनाराम परमार जेकब सर कलाराम सोलंकीसमेत समस्त संस्था प्रधान व स्थानीय विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। परीक्षा उपयोगी सामग्री पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।
उल्लेखनीय है कि सादड़ी नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय के बोर्ड विद्यार्थियों को सामग्री वितरित की जाएगी।
दिनेश लूणिया सादड़ी