बरेली। शहर मे चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चल रहा था। विजिलेंस टीम ने अभियान के तहत बिजली चोरी पकड़ी। इसके अलावा पांच अन्य मकानों में भी बिजली चोरी पकड़ी गई। इसके अलावा मार्निंग रेड मे मथुरापुर मे छह घरों मे बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा के निर्देश पर मंगलवार की सुबह शहरी क्षेत्र की विजिलेंस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान प्रेमनगर क्षेत्र के मोहल्ला कानून गोयान में सैफ खान के यहां पर पोल से सीधा केबिल डालकर चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चलाया जा रहा था। यहां पर 19 ई-रिक्शा चार्ज हाेते मिले। जांच मे सामने आया कि 20 किलोवाट की बिजली चोरी हो रही थी। इसके अलावा इज्जतनगर क्षेत्र के परतापुर जीवन सहाय मे शमशादी, उवैश खां, बाबू, गौरीशंकर और संजय कुमार के मकान पर भी बिजली चोरी पकड़ी गई। टीम मे उपनिरीक्षक नरेश कुमार, अवर अभियंता इंद्रजीत शामिल रहे। इसके अलावा परसाखेड़ा उपकेंद्र से जुड़े मथुरापुर गांव में टीम ने मार्निंग रेड मे छह घरों मे बिजली चोरी पकड़ी।।
बरेली से कपिल यादव