राजस्थान/बाड़मेर- विजयादशमी के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भिन्न भिन तारीखों पर बाड़मेर शहर की अठारह बस्तियों में पथ संचलन निकलेगा,जिसकी भव्य तैयारियां पिछले महीने भर से चल रही है। प्रचार प्रमुख नेमी चन्द शारदा ने बताया कि बाड़मेर शहर की हर बस्ती का पथ संचलन अपने अपने घोष के साथ निकलेगा। बाड़मेर शहर में अठारह बस्तियों चिन्हित हे ,ढाणी बाजार ,लीलरिया धोरा,गौशाला बस्ती,बलदेवनगर, गादान बस्ती, कल्याणपुरा,आजाद बस्ती, सरदारपुरा, इंद्रानगर बस्ती, इंद्रा कॉलोनी बस्ती, महावीर नगर, रामनगर,गांधीनगर, शास्त्री नगर, शिव नगर, दानजी की होदी,रामनगरऔर नेहरू नगर।
इसी प्रकार बाड़मेर जिले में स्थित नौ खंडों में संचलन निकलेंगे।बाड़मेर खंड के 14 मंडलों,चोहटन खंड के 17 में, धोरीमन्ना खंड के 12 मंडलों में,रामसर खंड के 9 मंडलों में,बायतु खंड के 11 मंडलों में,शिव खंड के 10 मंडलों में, हरसानी खंड के 8 मंडलों में,गडरा रोड खंड के 10 मंडलों में, सेड़वा खंड के 12 मंडलों में,कुल 103 मंडलों में विजयादशमी के अवसर पर पथ संचलन निकाले जाएंगे। खंड और मंडल स्तर के कार्यकर्ता इस कार्य के लिए घर घर जाकर गणवेश वितरण का कार्य कर रहे हे। संघ के कार्यकर्ताओं में विजयादशमी उत्सव को लेकर बहुत उत्साह है।
– राजस्थान से राजूचारण