विकास भवन सभागार में किया गया किसान दिवस का आयोजन

लखीमपुर खीरी- आज विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस के आयोजन पर उप कृषि निदेशक श्री एल0बी0 यादव ने गन्ने की फसल तैयार है। गेहूँ मुख्य फसल है। दलहन एवं तिलहर का क्षेत्रफल कम है। फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता वृद्धि हेतु दिनाँक 12-14 दिसम्बर, 2018 तथा 16-18 दिसम्बर, 2018 तक किसान पाठशाला का आयोजन किया जायेगा। किसान पाठशाला में पशुपालन विभाग द्वारा भी सहभागिता की जायेगी। दिनाँक-06.11.2018 तक अपलाड किये गये कृषि यंत्रों के अनुदान हेतु डी0बी0टी0 कराई जा रही है। क्रय किये यंत्रों का सत्यापन भारत सरकार द्वारा गठित टीम द्वारा भी किया जायेगा। क्रय किये गये यंत्रों में कमी पाये जाने पर कृषक एवं कृषि यंत्र विक्रेता की जिम्मेदारी होगी। अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने कृषकों को अवगत कराया कि परियोजना सही हो तथा अपने नजदीकी बैंक से ऋण किया जायेगा। कृषक अशोक वर्मा ने बताया कि बैंक द्वारा पासबुक अपडेट नहीं की जा रही है। अग्रणी जिला प्रबन्धक ने अवगत कराया कि स्टाफ की कमी है सीमित संशाधनों में कार्य कराया जा रहा है। अतः बैंक पासबुक की इंट्री में विलम्ब हो जाता है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञनिक डा0 एन0के0 त्रिपाठी ने कृषकों को अवगत कराया कि सर्दी का सीजन शुरू हो चुका है। कुछ कृषकों ने दुधारू पशु, बकरी, मुर्गी पालन कर रहे हैं। पशुओं के जाड़े से बचाना है। पशुओं के शरीर को गर्म रखनें के लिए दानें की मात्रा को बढ़ा दिया जाय। शरीर की रक्षा हेतु अधिकतम 1.250 ग्राम दाना दिया जा सकता है। बकरियों को बोरेे आदि से ढ़क कर राने तथा प्रत्येक बकरी को कम से कम 300 ग्राम दाना देना आवश्यक है। बाड़े में अलाव आदि की व्यवस्था कर लें, जिससे तापमान नियंत्रण में रहेगा। अंडे देने वाली मुर्गी 16 सप्ताह की आयु प्राप्त होने पर 20 घंटे प्रकाश की व्यवस्था कर देनें से अंडा का उत्पादन बढ़ जाता है।
उद्यान निरीक्षक श्री मोहन लाल वर्मा ने किसान दिवस से बताया कि किसान भाई बाग में मैंगों मीली बम के नियंत्रण हेतु दिसम्बर माह में नियंत्रण करें। नियंत्रण हेतु फालीडाॅल का प्रयोग करें। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में प्याज का बीमा उपलब्ध है। किसान भाई अपना रजिस्ट्रेशन कराकर बीज निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। आलू का बीज भी उपलब्ध है। अधिशाषी अभियंता नलकूप श्री अशोक कुमार ने किसानों को अवगत कराया कि जनपद में 775 नलकूप चालित अवस्था में है। इसमें तीन खराबी होती है। यंात्रिक दोष, विद्युत दोष, सिविल 21 नलकूप नये लगाये जा रहे है। फेल टयूबेल को भी सही करानें की व्यवस्था की जा रही है। अगले वित्तीय वर्ष में 148 नलकूपों के जीणोंद्धार हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। यांत्रिक टोलफ्री नं0-1805450 विद्युत-18001800440 सी0यू0जी नं0-9454414260 एवं 9454414161 फूलबेहड़ की जल वितरण प्रणाली की शिकायत निस्तारण करा दिया गया है। जिला गन्ना अधिकारी श्री वी0के0 पटेल ने किसानों को अवगत कराया कि जनपद में गन्ने का क्षेत्रफल 27 प्रतिशत बढ़ा है। जनपद में 09 चीनी मिल है। हरगाॅव चीनीमिल ने 50 प्रतिशत गन्ना लखीमपुर से आपूर्ति होता है। भुगतान को दृष्टिगत अन्य फसों का क्षेत्रफल भी बढ़ना चाहिये। गोला 74 प्रतिशत, पलिया 62 प्रतिशत, ऐरा में 587 प्रतिशत भुगतान हो चुका है। बजाज ग्रुप के लिए प्रयास किया जा रहा है कि भुगतान जल्द से जल्द किया जाये।
रिपोर्टिंग- हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *