बरेली। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने गुरुवार को सर्किट हाउस में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सीबीगंज मे बंद आईटीआर फैक्ट्री परिसर मे बन रहे आईटी पार्क के निर्माण की प्रगति जानी। अधिकारियों ने 75 प्रतिशत निर्माण होने की बात कही। वन मंत्री ने समय सीमा में निर्माण पूरा कराकर आईटी पार्क का संचालन कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 100 बेड के ईएसआई अस्पताल, फोरेंसिक लैब और राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज की भी प्रगति जानी। वनमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आईटी पार्क बनने से आईटी क्षेत्र के युवाओं को नौकरियां मिलेंगी और उद्यमियों को आईटी विशेषज्ञ की जरूरत पड़ने पर नोएडा, बेंगलुरू समेत अन्य आईटी शहरों की तरफ दौड़ना नहीं पड़ेगा। उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय एमओयू साइन कर आईटी पार्क का निर्माण करा रहे है। आईटीआर फैक्ट्री परिसर के बंगला नंबर 10 की 8000 वर्ग मीटर भूमि में आईटी पार्क निर्माणाधीन है। वनमंत्री ने निर्माणाधीन परियोजनाओं में लंबित ईएसआई हॉस्पिटल का निर्माण जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। स्पष्ट किया कि जनता की सुविधाओं एवं क्षेत्रीय विकास में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही होनी चाहिए। राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज के कार्य के प्रगति जानी। जिस पर सीडीओ देवयानी ने बताया कि यूनानी मेडिकल कालेज में सिर्फ विद्युतीकरण का कार्य अधूरा रह गया है। कनेक्शन लगाने की दिशा में कार्य जल्द पूरा कराने की बात कही। वनमंत्री ने बताया कि नगर निगम, वन विभाग को सीबीगंज मे पर्यटन की दृष्टि से ऐसा पार्क बनाने को निर्देशित किया है जिसमें ओपन जिम, बच्चों के झूले, योग सेंटर और फव्वारे बनाने के साथ ही तालाब का सौंदर्याकरण कराएं। उसमें वाटर फाल भी बनवाएं ताकि घूमने पहुंचने वालों को वाटर फाल लुभा सके। बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, बीडीए वीसी मनिकंडन ए, मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी और भाजपा नेता अनिल सक्सेना उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव