बाङमेर/राजस्थान- विकलांग शिक्षा एवं कल्याण संस्थान बाङमेर के चुनाव निर्वाचन अधिकारी जसराज गोदारा के निर्देशन में सम्पन्न हुए जिसमें नरसिंगाराम जीनगर को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। चेतनराम जांगिङ को उपाध्यक्ष, खेताराम माली को कोषाध्यक्ष, कलाराम विश्नोई को सचिव, ओमप्रकाश विश्नोई को प्रवक्ता, घमडाराम थोरी, अरबाब खान, बाबूलाल गढवीर, तुलसाराम बृजवाल, हेमन्त कुमार को कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुना गया । गणेश चौधरी को ब्लाॅक अध्यक्ष रामसर, विशनाराम मेघवाल को पाँयला कला, वीदाराम माली शिव,रमेश जांगिङ को धनाऊ तथा चनणाराम मेघवाल को धोरीमना का ब्लाॅक अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
महिला प्रकोष्ठ में पप्पुकंवर को महिला प्रमुख, किरण जीनगर, कविता गौङ, मंजू चौधरी व बाली विश्नोई को सदस्य मनोनीत किया गया। मिसरसिह भाटी को संरक्षक चुना गया ।
– राजस्थान से राजूचारण