झांसी- विंग्स जीवन की एक नई उड़ान संस्था द्वारा 17 वां रक्तदान शिविर का आयोजन, ऊर्जा फाउंडेशन के सहयोग से बरुआसागर स्थित नवीन गल्ला मंडी मैं किया गया। जिसमें 19 लोगों ने रक्तदान किया व 50 से अधिक लोगों ने भविष्य में रक्तदान करने की शपथ ली। इस कार्यक्रम में विंग्स संस्था के अध्यक्ष अंकित साहू, ऊर्जा फाउंडेशन की अध्यक्ष राशि साहू, जितेश कुमार, पूजा यादव, राशिद खान, प्रज्ञा प्रजापति, अफ़ज़ल खान, अमन साहू, राजीव साहू, टीटू सरदार, जितेंद्र भदौरिया, आदि उपस्थित रहे। इस रक्तदान शिविर का संचालन जिला अस्पताल के रक्तकोष टीम के द्वारा किया गया। डॉ पी० के० कंसोरिया ने रक्तदान से होने बाले लाभों के बारे में बताया।
विंग्स जीवन की एक नई उड़ान संस्था द्वारा 17 वां रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
