मुज़फ्फरनगर/भोपा- जनपद पुलिस की वाहन चैकिंग के दावे फेल हो गये।अज्ञात बदमाशों ने दिन छिपते ही फाइनेंसर से लूट लिए 53 हजार और मोबाईल। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी।
दिन छिपते ही बाईक सवार फाइनेंसर से चार अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर 53 हजार रुपये,पर्स,मोबाईल और बाईक की चाबी लूटकर सनसनी फैला दी।
प्राइवेट फाइनेंसर सतेंद्र निवासी गांव भोकरहेड़ी ने बताया की वह मोरना कस्बे से अपने गांव लौट रहा था। गांव से पहले ही अज्ञात बाईक सवार चार हथियार बन्द बदमाशों ने फाइनेंसर से लूट की घटना को अंजाम देते हुए फाइनेंसर से उसकी बाईक की चाबी, पर्स,मोबाईल सहित 53 हजार की नगदी लूटकर मौके से फरार हो गए।जिसके बाद पीड़ित ने किसी राहगीर की मदद से अपने गांव और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े तो वही सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और पीड़ित से जानकारी हासिल कर जाँच में जुटी।उधर ग्रामीणों ने बताया कि जनपद की कानून व्यवस्था चरमरा गई है सुबह शाम वाहन चैकिंग करने सम्बंधित पुलिस के दावे यहां फेल साबित हो रहे हैं।
फाइनेंसर से लूट की घटना की सूचना पर थाना पुलिस और यूपी 112 डायल भी मौके पर पहुंची और जंगलों की खाक छानी।मौके पर पहुंची पुलिस फाइनेंसर से जानकारी हासिल कर जाँच पड़ताल में जुट गई है।थाना भोपा अंतर्गत भोकरहेड़ी मार्ग पर स्थित सीकरी चौराहे के पास की घटना बतायीं जा रही है ।
– भगत सिंह