बरेली- मीरगंज में मोटरसाइकिल व अन्य वाहन की मनमानी तरह से चेकिंग के विरोध में एसडीएम मीरगंज को प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें कहा गया कि एक किसान यदि अपने खेत से डीजल लेने जाता है तो वह हेलमेट व वाहन के अन्य कागज लेकर नहीं आता है।
कस्बे में एक व्यक्ति यदि अपने घर से चौराहे तक जाता है तो यह जरूरी तो नहीं कि वह जूते मोजे हेलमेट गाड़ी के सारे कागज लेकर निकले क्योंकि उसे 100 या 200 मीटर के दायरे में जाना है मीरगंज पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के चालान काट दिए जाते हैं। खड़ी गाड़ियों के चालान काट दिए जाते हैं कोई अनुवादक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाता है तो उसका भी चालान काट दिया जाता है घर से मां बेटे को कुछ लेने चौराहे पर भेजती है तो सामान मिले ना मिले लेकिन गाड़ी का चालान जरूर मिल जाता है इसके विरोध में अरविंद यदुवंशी द्वारा एसडीएम मीरगंज को एक ज्ञापन दिया गया जिनके साथ रंजीत सिंह मोनू कुर्मी रिंकू गंगवार गोपाल कुमार उपेंद्र गंगवार विशाल कुमार गजेंद्र गंगवार आदि लोग रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट