वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में में स्वयंसेवकों द्वारा निकाला गया पथ संचलन

गागलहॆडी /सहारनपुर- गागलहॆडी कस्बा में १६ अक्टूबर सॆ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का (जिला बेहट) का प्राथमिक शिक्षा वर्ग चल रहा है जिसमें लगभग 200 स्वयंसेवक शिविर में भाग ले रहे हैं। जिसमें हर रोज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी स्वयंसेवकों को राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा दे रहे हैं। आज कस्बा गागलहेड़ी महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में में स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला जाएगा यह पथ संचलन समानता समरसता का प्रतीक है। पथ संचलन का कस्बे के लोगों ने फूलों की वर्षा करके भव्य स्वागत किया पथ संचलन यात्रा कस्बा गागालेडी दिनारपुर से होती हुई हरी कॉलेज गागालेडी में पहुंची उसके पश्चात पथ संचलन के समापन पर विभाग प्रचारक प्रवीर जी ने सभी स्वयंसेवकों को बौद्धिक में बोलते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवकों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन माननीय जिला संघ चालक दिनेश जी ने किया जिसमें विभाग कार्यवाह डॉ पवन जी , जिला प्रचारक सुधांशु जी, सह जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख रविकान्त जी, जिला प्रचार प्रमुख संजय कुमार जी सह जिला कार्यवाह शिव मोहन जी, जिला कार्यवाह सुनील सैनी, संदीप, विश्व बंधु, रामकिशन, मेनपाल, सत्य प्रकाश, परमजीत, डॉ अरुण, राजपाल, मोहन, अमित चौधरी, अभिषेक, इस मौके पर बिजेन्द्र धीमान, धर्मेंद्र, मनोज खटाना, हिमांशु सैनी, प्रवीण, महेंद्र धीमान, मोहित चौधरी जी, आशीष शर्मा, सुनील कुमार, दिनेश, विश्व बंधु, चंद्रमणि प्रजापति, महिपाल बाल्मीकि, शिव मोहन आदि लोगों ने पथ संचलन में भाग लिया।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *