वार्षिकोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने मन मोहा

*सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में डॉक्टर डीसी वर्मा रहे मुख्य अतिथि
बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:- कस्बे में मोहल्ला साहूकारा में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा और उप जिला अधिकारी मीरगंज रोहित यादव ने सयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।इसके बाद बच्चों शिक्षकों,अतिथियों और अभिभावकों ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के सैनिको को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान विद्यालय की छात्रा अनुष्का शर्मा,खुशी सिंह,वंशिका,कशिश,कृतिका यादव,उन्नति शर्मा व सहेलियो ने मां सरस्वती शारदे व स्वागत करते आज तुम्हारा गीत प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यकम की शुरुआत किया।इसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया।मौजूद अतिथिगणों व अभिभावकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहबर्धन किया।रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर की ओर से वार्षिकोत्सव का आयोजन अपने ही प्रांगण में किया गया।इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति और फिल्मी गीतों पर जमकर डांस किया।वहीं,नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए गए।बच्चों ने नुक्कड़ नाटक में स्वच्छता का संदेश दिया।
उप जिलाधिकारी रोहित यादव ने कहा कि बालिकाओं को आगे बढ़ाने की बात कहते हुए जिस तरह से बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया हैं,उससे साबित होता है कि कस्वे में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ ही बच्चों का संस्कारवान होना भी जरुरी है।अभिभावक बच्चों को अच्छे संस्कार दें,ताकि वे जीवन में अनुशासन में रहकर काम करें।विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से देश भक्ति व समाज सेवा के भावनाओं का उद्गार होता है।साथ ही प्रतिभागियों को दूर दृष्टि,कड़ी मेहनत,पक्का इरादा और अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए इनके अन्दर देश हित में कार्य करने के गुणों का समावेश किया जाता है।चैयरमैन जिला सहकारी क्रय विक्रय समिति डॉ शत्रुघ्न सिंह ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्रा अपने जीवन में उच्च नागरिक कि भांति अपने कार्यो को सम्पादित करते हुए समाज में अपना योगदान करते हैं।प्रान्त के सहसेवा प्रमुख राजपाल ने कहा कि उन्होंने छात्र-छात्राओं को कई टिप्स देते हुए तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षा पर बल दिया।इस अवसर पर अध्यक्ष सुधीर पोरवाल,व्यवस्थापक सुभाष चंद्र भारद्वाज,कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल,रामकुमार गुप्ता,सत्य प्रकाश अग्रवाल,जगदीश प्रसाद गंगवार,दिनेश पांडे,शंकरलाल शर्मा,डॉक्टर विनोद गोयल,वीरेंद्र सिंह,आशीष अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।अंत में बच्चों को विद्यालय परिवार व अतिथिगणों की ओर से पुरस्कृत किया गया।अंत मे बिद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर शर्मा ने सभी का आभार ब्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन केदारनाथ ने किया।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *