वार्ड सदस्यों की शिकायत पर शुरू हुई जांच

पूंछ/झांसी- विकास कार्यों की की गई जांच। जिला कृषि अधिकारी द्वारा ग्राम के विकास कार्यों की जांच की गई वार्ड के सदस्यों की 6 शिकायतों को बिंदु बना कर स्थान पर पहुंच कर किया गया निरीक्षण कार्य

महाराजगंज ढेरी के वार्ड सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी झांसी से ग्राम में हुए विकास कार्यों में घोटालों का आरोप लगाते हुए निम्न गत ग्राम में हुए 6 कामों की जांच कर कार्यवाही की मांग की गई थी जिसमें शिकायतकर्ता रामसेवक रामप्रसाद गयादीन सुभद्रा इमलिया वाली देव कुमार किरण सभी वार्ड सदस्यों ने मिलकर जूनियर एवं प्राइमरी विद्यालयों के शिक्षा एवं मिड डे मील की शिकायत के साथ प्रधानमंत्री आवास लोहिया आवास अपैक्स शौचालय मनरेगा आदि की जांच की मांग जिलाधिकारी से की थी जिसमें 1 अक्टूबर को जिला अधिकारी झांसी द्वारा जिला कृषि अधिकारी डॉ डीके सिंह को नोडल अधिकारी बनाकर उक्त सभी कार्यों की ग्राम में बिंदु बार जांच कराई गई जिसमें पहली शिकायत पर जांच करते हुए मिड डे मील का रजिस्टर एवं छात्र अंकन चेक किया गया जोकि सही पाया पाया गया शिकायतों की बिंदु वार जांच करते हुए नोडल अधिकारी ने एक एक शिकायतकर्ता की सारी शिकायतों को सुना एवं मौके पर जाकर निरीक्षण किया जिसमें ग्रामीणों का आरोप था इसके साथ शिकायत कर्ताओं ने बताया की मुन्ना पाल का शौचालय स्वयं उसकी द्वारा ही निर्माण कराया गया है जबकि उसके शौचालय पर ग्राम सभा द्वारा टैग लगा दिया गया नोडल अधिकारी ने जब इस संदर्भ में मुन्ना पाल से बात की तो उन्होंने कुछ सामग्री प्राप्त होने की भी बात कही वहीं वार्ड सदस्यों ने बताया कि उन्हें किसी भी मीटिंग की सूचना नहीं दी जाती है जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा उनके हस्ताक्षरओं के नमूने लिए गए इसके साथ ही शिकायत कर्ताओं ने मनरेगा के कार्यो पर बताया की मजदूरों को मजदूरी प्राप्त नहीं हो पा रही है इसके साथ ही कुल 55 लोहिया आवासों में दो आवासों पर आपत्ति दर्ज की गई जो कि मौके पर बने हुए पाए गए एक आवास अंजली पत्नी कमल सिंह के अधूरे आवास को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए जबकि आवास योजना की सूची में मौके पर सभी पात्र पाए गए इसके साथ ही शिकायत की बिंदुओं को नोडल अधिकारी द्वारा टिक मार्क किया गया इसके साथ ही ग्राम में कच्चे मार्ग एवं पात्र लोगों को आवास एवं ग्राम की अन्य योजनाओं में जोड़ने के निर्देश दिए गए

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों का एक हुजूम जांच अधिकारी के साथ रहा इसके साथ ही बीच-बीच में हो हल्ला का का माहौल भी बना रहा

इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम पंचायत के सभी मेंबरों के साथ प्रधान पति शंकर सिंह ग्राम सचिव अरविंद श्रीवास्तव रोजगार सेवक शत्रुघन सिंह मुलायम सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
– दया शंकर साहू,पूंछ झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *