भदोही-राजनैतिक हो या सामाजिक यह तभी सार्थक हो सकते है जब जनता को लाभ हो अगर कोई भी जन प्रतिनिधि जनता को लाभ न पहुंचा सके तो जनप्रतिनिधि होने का क्या औचित्य यह कहना वार्ड न0 20 मोहल्ला रामसहाय पुर से जीते सीनियर सभासद गुलाम हुसैन संजरी के पुत्र युवा सभासद साहबे आलम गुड्डू संजरी ने कही। श्री संजरी नित्य दिन वार्ड मे भ्रमण कर वार्ड की समस्या तथा जनता से संवाद कर रूबरू हो रहे है तो वहीं उन समस्याओं को लेकर पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल को अवगत भी करा रहे है जहां श्री जायसवाल शनिवार को स्वयं वार्ड की समस्या और वहां की जनता से सभासद संग रूबरू हुए। वार्ड भ्रमण के दौरान श्री जायसवाल व श्री संजरी से जनता ने अपनी व वार्ड के हालात से अवगत कराया। इस दौरान वार्ड में टूटे फूटे चेंबर सड़क प्रकाश व्यवस्था पर ख़ास नज़र रखी गई और पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने सभासद साहबे आलम गुड्डू संजरी को वार्ड की समस्याओं को यथा शीघ्र ख़त्म कर जनता से मधुर संवाद बनाये रखने की बात कही। उन्होंने कहा वार्ड में विकास का पहिया निरंतर चलता रहे तथा जनता की समस्याओं पर विशेष ध्यान दे कर उन्हें सुख पहुंचाया जाए। वहीं सभासद साहबे आलम गुड्डू संजरी ने वार्ड में टूटे फूटे नाली के चेंबर व क्षतिग्रस्त सड़कें तथा प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जो वार्ड में कार्य प्रगति पर है। श्री संजरी ने कहा वार्ड की जनता ने मुझे स्नेह दिया और मिनी सदन पहुंचाया है तो मैं अपने चुनावी भाषण में जनता से किये गए एक-एक वादों को धरातल पर लाने व हर संभव प्रयास कर समस्याओं को जड़ से समाप्त करने का वचनबद्ध हूँ। कहा मेरा संकल्प था कि मैं जितने के बाद वार्ड की समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकूँगा और गरीब पात्र जनता को सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का काम करूँगा। वार्ड में साफ़ सफाई के साथ वार्ड के मंदिर मस्जिद सहित समस्त बिजली के खम्बो पर प्रकाश की व्यवस्था कर दी गई है। वहीँ वार्ड की जनता सभासद व पालिकाध्यक्ष द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रशंसा कर धन्यवाद प्रकट की।
-पत्रकार आफ़ताब अंसारी