मीरजापुर-आज पीयूष श्रीवास्तव पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा पुलिस लाईन मीरजापुर में विजयी टीमों को किया गया पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें मिर्जापुर की टीम ने आर्चरी प्रतियोगिता में विजय प्राप्त किया है। आज पुलिस लाईन परिसर के मनोरंजन कक्ष में वाराणसी जोन की 6 वीं अन्तर जनपदीय आर्चरी प्रतियोगिता का समापन किया गया।कल जसोवर स्टेडियम में प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई थी। प्रतियोगिता में वाराणसी जोन की 06 जिलों वाराणसी, मीरजापुर, गाजीपुर,आजमगढ़,भदोही व चन्दौली की टीमों ने प्रतिभाग किया था।इस प्रतियोगिता में उ0प्र0 पुलिस स्पोर्ट कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार 30 मीटर व 50 मीटर की चैम्पियनशिप वाली हुई थी जिसमें पुरूष वर्ग व महिला वर्ग ने प्रतिभाग किया था।इस प्रतियोगिता में 30 मीटर के पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान अभय यादव जनपद मीरजापुर व द्वितीय स्थान सच्चिदान्नद राय जनपद मीरजापुर, 30 मीटर महिला वर्ग में प्रथम स्थान रीता उपाध्याय जनपद मीरजापुर व द्वितीय स्थान अन्तिमा तिवारी इसी प्रकार 50 मीटर पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान रवीन्द्र यादव जनपद मीरजापुर व द्वितीय स्थान अजय यादव जनपद मीराजपुर महिला वर्ग 50 मीटर में प्रथम स्थान रीता उपाध्याय व द्वितीय स्थान चन्दा जनपद मीरजापुर ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा पुरस्कार वितरण करके उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट