वाराणसी- कैंट रेलवे स्टेशन की जीआरपी पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता हाथ लगी, जब 10 हज़ार के इनामिया बदमाश को लाखों के जेवरात और 150 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया इनामिया वाराणसी से हावड़ा तक चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों को अपना शिकार बनाता था। जीआरपी के इस वांछित अपराधी को जीआरपी कैंट ने सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।
इस सम्बन्ध में जीआरपी कैंट थानाध्यक्ष अशोक दुबे ने बताया कि बीती रात रूटीन चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी छोर पर स्थित स्टेशन बोर्ड के पास से 10 हज़ार के इनामिया बच्चा डोम निवासी काली महाल डोमखाना, मुग़लसराय, को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए व्यक्ति के पास से 150 ग्राम नशीला पदार्थ अल्प्राजोलाम व किमफ्लाई मिला है।
इसके अलावा पकडे गए अभियुक्त के पास से चोरी के दो मोबाइल, एक सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ा कान का झुमका एक अंगूठी, चांदी की तीन जोड़ा पायल, के अलावा 6600 रूपये नगद बरामद हुआ है।
जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक दुबे ने बताया कि पूछताछ में बच्चा डोम ने बताया कि वह हावड़ा, मुग़लसराय और वाराणसी के बीच में यात्रियों के साथ घटना को अंजाम देता है। या लोगों को ज़हरखुरानी का शिकार बनाता है और मौक़ा मिलने पर स्नैचिंग भी करता है। इसके ऊपर मुग़लसराय जीआरपी थाने में 3 दर्जन मुक़दमे दर्ज हैं। फिलहाल इसे संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या, उपनिरीक्षक राकेश कुमार राय, उपनिरीक्षक बुद्धि सागर यादव, कांस्टेबल संजय कुमार सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार चौबे और कांस्टेबल भानू प्रताप सिंह शामिल थे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी