राजस्थान/बाड़मेर- नगर परिषद के सभापति फोन चलाने में व्यस्त रहें और विधायक मेवा राम जैन ने शहरीकरण विस्तार के साथ ही टूटी हुई सडकों का डामरीकरण के साथ ही दो दशकों से दानजी की होदी क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या का समाधान करते हुए नई सड़क बनाने के लिए एक किलोमीटर की स्वीकृति दे दी,इसके साथ ही लगभग दस करोड़ रूपये की स्वीकृति देकर पैत्तिस सड़कों की आमजनता के लिए सौगात दी।
– राजस्थान से राजूचारण