सहारनपुर/देवबंद: ग्राम थीतकी में जिला मंत्री भाजपा वसीम अब्बास नक़वी के यहां सपा छोड़कर भाजपा परिवार में वापस लौटी देवबंद की पुर्व विधायक शशीबाला पुंडीर का भव्य स्वागत किया गया जिसमें वसीम अब्बास के सैकड़ों ग्रामवासियों ने स्वागत कर शशीबाला जी के विचार सुने बाला जी ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार ने मुस्लिमों को हर योजना का साझीदार बनाया है थीतकी के सभी मुस्लिम भाइयों से भाजपा कुंवर बृजेश सिंह के लिए वोटो की अपील करते हुए शशीबाला ने कहा वसीम अब्बास हर समय आपके सुख दुःख में साथ खड़े है आने वाली 14 फरवरी को भाजपा को वोट देकर अपने गांव को विकास की दिशा पर लाने का काम करे सम्मान समारोह में रहे राजपाल सिंह बूध अध्यक्ष, सुरेन्द्र कुमार, नईम अब्बास अरशद हुसैन पुर्व प्रधान,बाबर रजा, नादिर अब्बास,जीशान अली ,शाह आलम, अहरार अली और सभी सम्मानित ग्रामवासी।
– सहारनपुर से रविश आब्दी