वर्षो बाद उपनिबन्धन कार्यालय को मिला स्थायी भवन

पिंडरा/वाराणसी-वर्षो से तहसील पिंडरा के प्रशासनिक भवन के दूसरे तल पर चलने वाले उपनिबन्धन कार्यालय को मंगलवार को स्थायी भवन मिल गया।जिसका औपचारिक उदघाटन फ़ीता काटकर एडीएम मनोज राय ने की।
मंगलवार को दोपहर 2 बजे एक समारोह के दौरान डीएम के निर्देश पर एडीएम वित्त व राजस्व मनोज राय ने उपकोषागार के लिए निर्मित 4 कक्षीय भवन को स्थायी रूप से उपनिबन्धन कार्यालय के रूप में फ़ीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि पूर्व में पहली मंजिल पर स्थापित उपनिबन्धन कार्यालय पर आने जाने पर परेशानी होती थी लेकिन अब भूतल पर होने पर लोगो को परेशानी से निजात मिलेगी।
इस दौरान एसडीएम डॉ एन एन यादव, रजिस्ट्रार धर्मेंद्र तिवारी, तहसीलदार के के मिश्र, नायब तहसीलदार आलोक रंजन सिंह, अध्यक्ष तहसील बार शिवपूजन सिंह, पूर्व महामंत्री प्रितराज माथुर, अजय सिंह, विजय सिंह समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी रहे।
वही पहली रजिस्ट्री एडवोकेट प्रितराज माथुर लुच्चेपुर के हनुमान जी पीठ के लिए कराई।
इस बाबत रजिस्ट्रार धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर उक्त कार्यलय यह स्थायी रूप से खोला गया है। पिंडरा तहसील के पहले पिंडरा बाजार स्थित किराए के मकान में चलता था।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *