भदोही- वर्षा ऋतु शुरू होने से पहले शहर के सीवर लाइन व नालियों की साफ सफाई कर जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त होने की कवायद को लेकर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल के निर्देशन में खाद एवं सफाई निरीक्षक शैलेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में गैंग लगा कर शहर के सभी नालियों एवं सीवर लाइनो की सफाई युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में बुधवार को नगर के वार्ड नं0 25 जमुन्द, पचभैया, गोरियाना, नुरखांपुर, आलमपुर जल्लापुर नई बस्ती एवं दरोपुर में खाद एवं सफाई निरीक्षक शैलेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में गैंग लगा कर सीवर लाइन व नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।वहीं पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि वर्षा ऋतु शुरू होने से पहले ही शहर के तमाम सीवर लाइन व नालियों की सफाई करा ली जाय ताकि बारिश के दिनों में जल निकासी के लिए कोई समस्या उत्पन्न न हो सके वहीं प्रति दिन शहर में साफ सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखा जाय। श्री जायसवाल ने नगर वासियों से कहा कि शहर की साफ सफाई व्यवस्था में अपना योगदान दें। समय से कूड़े को कूड़ा गाड़ी आने पर ही गाड़ी में फेंके सड़को पर कूड़े को फेंक कर गंदा न करें। नेकियों में पोलोथिन को न फेंके कि जिससे नाली जाम हो और जल निकासी की समस्या से जूझना पड़े। वहीं खाद एवं सफाई निरीक्षक शैलेश कुमार ठाकुर ने कहा अब तक के सफाई अभियान में 10 वार्डो के नालियों एवं सीवर लाइनों की सफाई की जा चुकी है शेष वार्डो मे वर्षा ऋतु शुरू होने से पहले ही कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।
– पत्रकार आफ़ताब अंसारी