वर्ष के पहले हफ्ते में ही बदमाशों से मुठभेड़:पकड़ा गया 20 हजारी बदमाश,जबकि दूसरा बदमाश फरार

मुज़फ्फरनगर /बुढ़ाना- नव वर्ष के पहले हफ्ते में ही पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गयी मुठभेड़ में 20 हजारी बदमाश पकड़ा गया जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा । पकड़े गए बदमाश के कब्जे से अवैध असलाह कारतूस भी बरामद।

बीती देर रात्रि का मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना बुढाना पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब 20 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया इस दौरान हुई गोली बारी में एक दरोगा भी गोली लगने से घायल हो गया बाद में दोनों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।

दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जोला नहर की पटरी का है जहां पर एसआई राकेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग अभियान चलाया हुआ था,।

जिस पर सामने से आती बाइक सवारों को पुलिस ने चैकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जिसमें पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।

वही इस मुठभेड के दौरान बदमाशो की गोली से एक दरोगा देवेंद्र भी गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस टीम जब घायल बदमाश के पास पहुँची तो घायल बदमाश की पहचान 20 हजार के इनामी बदमाश शराब माफिया बंटी पुत्र चंद्रभान निवासी हस्तिनापुर थानां मेरठ के रूप में हुई।

पुलिस ने घायल बदमाश व घायल दरोगा देवेंद्र को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी भिजवाया जहाँ से दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया दोनो का उपचार जारी है।

बुढाना पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक बाइक,एक तमंचा,जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए है।

सीओ बुढ़ाना ने बताया की पकड़े गए बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा लूट डकैती व शराब से संबंधित विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज है।।

रिपोर्ट भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *