मध्यप्रदेश/ शुजालपुर – रूस में फीफा वल्र्ड कप 2018 के शुभारंभ पर जिला फुटबॉल संघ शाजापुर-शुजालपुर ने शैलकुमार शर्मा स्टेडियम व उत्कृष्ट स्कूल शुजालपुर मंडी खेल परिसर में नगर के सीनियर, जूनियर, मिनी एवं कैडेट वर्ग के बालक-बालिकाओ ने स्पर्धा के प्रारंभ होने पर जश्न मनाया।
नगर के नवोदित खिलाडिय़ों को वरिष्ठ खिलाड़ी दीपक परमार एवं राजेश श्रीवास्तव ने खेलों का महत्व बताया। प्रशिक्षक राजेंद्र नायडु ने कहा खिलाड़ी सामान्य जीवन में पूरी तरह व्यावहारिक होता है। खिलाड़ी रोज प्रतिद्वंद्वी से लड़ता है। किसी दिन जीतता है तो दूसरे ही दिन हार जाता है।
फुटबॉल खेलते हुए खिलाड़ी प्राय: मैदान में चोटिल हो जाता है पर सामान्यत: मर्जी से मैदान नहीं छोड़ता उसे उसके साथी खिलाड़ी या टीम मैनेजमेंट ही मैदान से बाहर करते हैं। खिलाड़ी की यही जिंदादिली यह जुनून उसे सामान्य व्यक्ति से विशिष्ट बनाती है।
– गौरव व्यास, शाजापुर