बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने अचानक थाना फतेहगंज पश्चिमी में छापा मारा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण में त्यौहार रजिस्टर अपराध रजिस्टर के रिकॉर्ड में भी तमाम खामियां मिली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थाने का कुछ रिकॉर्ड अपने साथ ले गए। थाने में संतरी ड्यूटी पर भी कोई नहीं था। महिला सिपाही भी पूरी वर्दी में नहीं थी उनकी कैप नहीं थी। कंप्यूटर कक्ष का स्टाफ भी मौके पर मौजूद नहीं मिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने थाना प्रभारी की इस लचर कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी भी उस समय थाने पर नहीं थे।वह ठिरिया खेतल में कांवड़ के बेड़ा को निकलवा रहे थे।उन्हें सूचना दी तो वह जल्द थाने पहुंचे विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण करने के बाद कार्य में सुधार लाने की चेतावनी देकर वरिष्ठ अधीक्षक चले गए। उन्होंने अभिलेखों के चित्र बताओ ड्यूटी को पूरी जिम्मेदारी से करने के सख्त निर्देश दिए। संतरी ड्यूटी पर किसी को न पाकर के उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि लेडीज इतना स्टाफ है उन्हें पहरा पर लगाना चाहिये।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट