कोंच(जालौन)- आल इंडिया रिपोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्य एंव पदाधिकारियों ने कोंच कोतवाली में तैनात जनप्रिय एंव तेजतर्रार वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह को शासन द्वारा इंस्फेक्टर पद पर प्रोन्नत होने पर आइरा के तहसील अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी व आईरा के सदस्यों ने कोतवाली पहुचकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक का माल्यार्पण व मुह मीठा कराकर बधाई दी इस अवसर अरविंद कुमार दुवे ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं दी और कहा कि आप जहाँ भी तैनात रहे हमेशा आप पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कार्य करे और आगे भी आप प्रोन्नति प्राप्त करे इस अवसर पर लालसिंह यादव जितेन्द्र सोनी काजी सिराजुद्दीन सन्दीप अग्रवाल पुष्पेन्द्र द्विवेदी अभिषेक कुशवाहा जहांगीर देवेन्द्र चौहान जितेंद्र कुशवाहा सन्तोष सोनी मनीष राठौर मुनीश कुमार शर्मा अनुज पाटकार डॉ केशव नाथ सिंह अंकितराज पटेल पंकज कुमार पटेल उमेश चन्द्र पटेल अनुज दीक्षित मयंक अग्रवाल ब्रजकिशोर याञिक मनोज अहिरवार एंव आईरा के कार्यालय प्रभारी राहुल पाटकार(ताऊ) मौजूद रहे।
-अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर