*दमोह जिले के तारादेही वनपरिक्षेञ का मामला जबलपुर जिले के बेलखेड़ा के बिजोरा गांव निवासी हैं दोनों आरोपित
मध्यप्रदेश/तेन्दूखेड़ा/तारादेही- चोरों के हौसले इतने बुंलद नजर आ रहे हैं कि अब वह घरों की चोरी के साथ साथ वन विभागों के प्लानटेशनों को भी अपना निशाना बना रहे हैं और दिनों में और रात को भी अपने काम को अंजाम दे रहे हैं इसी तरह का एक मामला शुक्रवार को सामने आया है जब तारादेही वनपरिक्षेञ अधिकारी सतीश पाराशर अपने वन स्टाफ के साथ तारादेही परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली देवरी क्षेत्र की चंदना सर्किल और सर्किलों का भ्रमण करने निकले इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि चंदना प्लानटेंशन से कुछ लोग तार चोरी कर रहे हैं जिसकी सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तो वहां पर करीब 9 लोग फेंसिंग का तार निकाल कर एकत्रित कर रहे थे जैसे ही वन अमला मौके पर पहुंचा तो तार चोरी करने वाले भाग निकले लेकिन वनकर्मियों ने 2 लोगों को पकड़ लिया और शनिवार को तारादेही पुलिस के सुपुर्द किया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एमएलसी के लिए तेन्दूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए
*वर्ष2016-17में किया गया था पौधरोपण*
प्लानटेंशन का तार चोरी करने वाले जबलपुर जिले के बेलखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाले बिजोरा गांव निवासी हैं जिन्हें शुक्रवार को तारादेही वन विभाग के अमले द्वारा चोरी के तार सहित पकड़ा है इस संबंध में तारादेही रेंजर सतीश पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह शुक्रवार की रात जंगल के भ्रमण पर थे जब वह चंदना गांव जा रहे थे तभी उनको लगा कि प्लानटेंशन में कोई तार चोरी कर रहा है अंदेशा होने पर उन्होंने अपना वाहन दो साल पहले किए गए प्लानटेंशन की ओर मोड़ा तो तार चोरी करने वाले आरोपित हम लोगों को देखते ही वहां से भाग निकले लेकिन दो लोगों का पीछा कर उन्हें पकड़ा गया रेजर सतीश पाराशर ने बताया कि चंदना में वर्ष-2016-17 में पौधरोपण किया गया और सुरक्षा के लिए चारों ओर से तार फैंसिंग की गई थी जिसे चुराया जा रहा था इस कार्रवाई में वनकर्मी छविलाल यादव मुकेश दुबे सुनील मिश्रा के साथ चौकीदारों की भी भूमिका रही आरोपित कैलाश लोधी और कृष्ण लोधी से डेढ़ क्विंटल तार बरामद किया गया है
*इनका कहना*
तारादेही वनपरिक्षेत्र अधिकारी सतीश पाराशर ने बताया कि शुक्रवार की रात को जंगल का भ्रमण कर रहे थे तभी यह जानकारी मुझे मिली थी कि कुछ लोग फैसिंग का तार चोरी कर रहे हैं जिसके बाद टीम के साथ मौके पर जाकर देखा तो वहां से तार चोरी करने वाले टीम को देखकर भाग निकले लेकिन दो लोगों को पकड़ लिया है और शनिवार को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है
*सतीश पाराशर वनपरिक्षेञ अधिकारी तारादेही*
तारादेही थाना प्रभारी लखनलाल शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपितों पर धारा-379 के तहत कार्रवाई की गई है बाकी की कार्रवाई वनविभाग द्वारा की गई होगी
*लखनलाल शर्मा तारादेही थाना प्रभारी*
– विशाल रजक मध्यप्रदेश