बरेली। वन विभाग के 1 से 7 जुलाई तक मनाए जाने वाले वन महोत्सव सप्ताह की शुरुआत मंगलवार से हुई। महोत्सव के दौरान दौरान सीएचसी, पीएचसी और सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चों को वन विभाग ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट, एक पौधा सहजन और एक पौधा इमारती लकड़ी का भेंट स्वरूप देगा। वन प्रभाग की ओर से मंगलवार को पौध भंडारा सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के बाहर किया गया। कार्यक्रम में डीएफओ दीक्षा भंडारी ने मंदिर में दर्शन करने के लिए आए श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप पौधे भेंट किए। कार्यक्रम में तबिता मनिकन्डन, मेघना खुरानिया पारिक ने भी पौधे बांटे। तुलसी, नीबू, अमरूद, नीम और अनार के पौधों को भेंट स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम में लगभग 500 पौधे वितरित किए गए। इज्जतनगर रेलवे कॉलोनी में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल और भाजपा नेता अनिल सक्सेना एडवोकेट मौजूद रहे। कार्यक्रम में 400 पौधे लगाकर लोगों को पौधरोपण का संदेश दिया गया। क्षेत्रीय वनाधिकारी वैभव चौधरी, केन्द्रीय विद्यालय रेलवे के बच्चे के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव