*जुलाई माह अभियान के तहत विविध स्कूलों में हुए कार्यक्रम
वाराणसी- ग्रामीणों क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को जागरूक करने के लिए शनिवार को क्षेत्र के कई स्कूलों में पुलिस प्रशासन व स्वयंसेवी संस्था द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
फूलपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर स्थित जय माँ अम्बे बालिका इंटर कालेज, थानारामपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कुआर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा जमापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में जुलाई माह अभियान के तहत लड़कियों को गुड और बैड टच के साथ छेड़खानी करने वाले के खिलाफ आवाज बुलंद करने तथा आत्मरक्षार्थ अपने पास मौजद संसाधन का प्रयोग कर उनके चुंगल से निकलने और सोशल मीडिया के प्रयोग करते समय बरतने वाली सावधनी से अवगत कराया गया इस दौरान अभिनव व नाटक के माध्यम से बुरी नजर रखने वाले के पहचान बताई गई। इस दौरान 1098, 1090, 100, नम्बर के प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान प्रगति फाउंडेशन की नीलम पटेल ने बच्चियों को अधिक जागरूक रहने और अनजान व्यक्ति से दूर रहने की सलाह दी।
इस दौरान उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा, विवेक पाठक, कॉन्स्टेबल हरिकेश गुप्ता, प्रियंका , राजेश सोनी, ग्राम प्रधान संजय जायसवाल, संतोष दुबे प्रधानाध्यापक विनोद कश्यप, निर्मला देवी, राकेश पाठक समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:-दीपक कुमार सिंह