लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ की दिलाई शपथ

*लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ की दिलाई शपथ

बरेली। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की चित्र पर मार्ल्यापण कर नमन करते हुए उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ की शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 ई0 को गुजरात के नडियाद नामक गांव में एक किसान परिवार के घर में हुआ था। उन्होंने भारत की आजादी के संघर्ष में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अक्सर लोग उन्हें सरदार के नाम से भी संबोधित किया करते थे। पटेल जी, महात्मा गाँधी के साथ पूर्ण रूप से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एक स्वतन्त्रता सेनानी के साथ-साथ भारत के पहले उप प्रधानमंत्री, प्रथम गृहमंत्री भी थे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी बैरिस्टर की पढ़ाई लंदन में की उसके पश्चात पुनः भारत आकर उन्होंने वकालत प्रारम्भ कर दी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल गांधी जी से प्रेरित होकर स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन अत्यंत प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार वल्लभ भाई पटेल की व्यावसायिक लक्ष्य हासिल करने की आकांक्षा और उस दिशा में किए गए प्रयास वास्तव में प्रेरणादायक हैै। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के योगदान का मूल्यांकन नहीं कर सकते हैं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु पुनिया सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

– तकी रज़ा बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *