लोग कहते हैं दीवारों के कान होते हैं पर हरिद्वार में दीवारें बोल रही हैं

हरिद्वार- बीइंग भगीरथ के ऊर्जावान युवा संयोजक शिखर पालीवाल के नेतृत्व में हरिद्वार नगरी को स्वच्छ सुन्दर बनाने की मुहिम के तहत ऋषिकुल दीवार की वाॅल पेंटिंग के माध्यम से व सुरभि लोक संस्था के सहयोग से भव्य रूप प्रदान किया गया। दीवार का उद्घाटन शहरी विकास मंत्री मदन कौषिक व षिवालिकनगर नगर पालिका के चेयरमैन राजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौषिक ने कहा कि कौन कहता है कि दीवारें नहीं बोलती हैं। हरिद्वार की दीवारें बीइंग भगीरथ टीम के प्रयासों से बोलती दिखाई दे रही हैं। ऊर्जावान युवा संगठित होकर हरिद्वार के समस्त चैराहों व मुख्य मार्गो को वाॅल पेंटिंग भव्यता प्रदान करने में जुटे हुए हैं। इन युवाओं की जितनी भी प्रषंसा की जाए उतना कम है। बीइंग भगीरथ के ऊर्जावान युवा संयोजक षिखर पालीवाल अपनी टीम के साथ हरिद्वार को नया आयाम वाॅल पेंटिंग के माध्यम से दे रहे हैं। आगामी 2021 के कुंभ मेले में इनके द्वारा दीवारों पर बनायी गयी वाॅल पेंटिंग अवष्य ही बोलती हुई दिखाई देंगी। बीइंग भगीरथ टीम स्वघोषित वेस्ट प्वाइंटों को सेल्फी प्वाइंट बनाने का काम कर रही है जो कि काबिले तारीफ है। नगर पालिका चेयरमैन राजीव शर्मा ने बीइंग भगीरथ टीम की भूरी भूरी प्रषंसा करते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन के स्थान पर हरिद्वार को लाने की मुहिम बीइंग भगीरथ के अथक प्रयासों से निष्चित तौर पर सफल होगी। विष्व प्रसिद्ध धर्मनगरी में तीर्थ यात्रियों का आगमन होता है। मार्गो की दीवारों को भव्यता व सुन्दरता देने में टीम की जितनी प्रषंसा की जाए उतना कम है। एडीएम ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि निष्चित तौर पर बीइंग भगीरथ की टीम मिलजुल कर हरिद्वार को सुन्दर स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दे रही है। टीम लगातार विभिन्न क्षेत्रों में वाॅल पेंटिंग व स्वच्छता संदेष अंकित कर जनजागरूकता भी पैदा कर रही है। बीइंग भगीरथी के संयोजक षिखर पालीवाल ने कहा कि धर्मनगरी को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल नंबर पर लाने की यह मुहिम निरंतर शहर भर के क्षेत्रों में जारी रहेगी। वाॅल पेंटिंग दीवारों पर अंकित कर जनचेतना लाने का अभियान भी निरंतर जारी रहेगा। टीम के सदस्य अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। ऋषिकुल की यह दीवार अवष्य ही तीर्थयात्रियों के मन में हरिद्वार की सुन्दर छवि अंकित करेगी। सुरभि लोक के द्वारा इस मुहिम को चलाने में अपना सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जितेंद्र चैहान व षिवम अरोड़ा ने कहा कि गंगा घाटों के अलावा शहर के तमाम स्ािलों को सजाया संवारा जा रहा है। आगे भी यह मुहित अनवरत रूप से जारी रहेगी। इस अवसर पर रचित कुमार, मोहित विष्नोई, हन्नी सैनी, विपिन, तन्मय शर्मा, सुदीप वर्मा, संदीप खन्ना, सीमा चैहान, अभिनव चैहान, दिव्यांष, गर्व, आदित्य भाटिया, परीक्षित, मोहित, चन्द्रषेखर, आषीष मिश्रा, नितिन सैनी आदि के अलावा सुरभि लोक संस्था के सदस्य भी मौजूद रहे।

– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *