बरेली। रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने इज्जतनगर मंडल के दौरे के दौरान अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित प्रोजेक्ट पर चर्चा की। मंडल के सभी विभागों की उपलब्धियों को मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा ने महाप्रबंधक को अवगत कराया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय इज्जतनगर के सभा कक्ष मे बैठक से पूर्व महाप्रबंधक ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि हमे बिरसा मुंडा से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। महाप्रबंधक ने अपने अनुभव भी साझा किए। कहा कि लोको पायलट, स्टेशन मास्टरों, ट्रेन टिकट निरीक्षकों एवं संरक्षा से संबंधित सभी कर्मचारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर ईएनएचएम विभाग द्वारा प्रस्तुत वाटर मैनेजमेंट प्लान पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर के छात्रों द्वारा बनाई गई पेंटिंग को उन्हें भेंट किया गया। रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। महाप्रबंधक ने इंजीनियरिंग, वित्त कार्यालय एवं नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करने के पश्चात क्रासिंग-240/सी पर गैंग संख्या- 55 के रेल कर्मियों के कार्यों का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने रेल कारखाना इज्जतनगर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में पौधरोपण भी किया। बरेली सिटी-काठगोदाम रेलखंड का निरीक्षण यान से किया। उन्होंने बहेड़ी-किच्छा रेलवे स्टेशनों के बीच पुल संख्या-46 का भी निरीक्षण किया। वही एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी व नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत बतुर्वेदी के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंध कउदय बोरवणकर को 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा। मंडल अध्यक्ष परवेज अहमद, मंडल मंत्री रामकिशोर, संयुक्त मंडल मंत्री रोहित सिंह, भारती, राकेश यूनुस, आदि रहे। इसके अलावा महाप्रबंधक के एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। महाप्रबंधक ने यूनियन के कर्मचारी प्रमोद यादव से फीता कटवाकर यूनियन कार्यालय का उद्घाटन कराया। मंडल मंत्री रजनीश तिवारी, निहारिका, रिमझिम, शशिकला, शशिकला, वंदना, ज्योत्सन मंग शर्मा, नीतिमा दास, रजनी दीपा मटियाली फातिमा, शर्मिলা पूनम उपाध्याय, देवेंद्र सिंह मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
