आजमगढ़- जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी अधिकारियों तथा फ्लाईंग स्क्वायड टीम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 ड्यूटी में लगे हुए प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन से संबंधित कार्याें को पूरी ईमानदारी के साथ करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने फ्लाईंग स्क्वायड टीम में लगे हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फ्लाईंग स्क्वायड टीम में पुलिस के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगायी गयी है, फ्लाईंग स्क्वायड की टीमें आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें और जहां कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन किया जा रहा है, वहां पर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, अपने कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न करें, क्याेकि प्रत्येक टीम की माॅनिटरिंग जिला मुख्यालय से की जा रही है। सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्दन यादव द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से CVIGIL app के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होने बताया कि CVIGIL App के माध्यम से कोई भी आम नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन से संबंधित शिकायत को दर्ज कर सकता है। जिसके अन्तर्गत जन सामान्य द्वारा यदि कोई व्यक्ति अपनी पहचान गोपनीय रखना चाहता है अथवा मोबाइल नम्बर के साथ जिसमें व्यक्ति को अपनी समस्त जानकारी नाम, पता, राज्य, जनपद विधान सभा क्षेत्र व पिनकोड डालनी होगी, के साथ उक्त ऐप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों, जिसमें रूपया का वितरण किया जा रहा हो। गिफ्ट का वितरण किया जा रहा हो मदिरा का वितरण किया जा रहा हो,बिना अनुमति वाले पोस्टर,बैनर का प्रयोग किया जा रहा हो,असलहों का अनधिकृत प्रयोग किया जा रहा हो या किसी को डराया,धमकाया जा रहा हो,बिना अनुमति के वाहनों का प्रयोग निर्वाचन हेतु किया जा रहा हो,पेड न्यूज से संबंधित, मतदान दिवस में मतदाता को वाहन से लाया जा रहा हो,पोलिंग बूथ के 200 मीटर के अन्दर प्रचार किया जा रहा हो,प्रतिबन्धित समय में प्रचार किया जा रहा हो,धर्म-जाति से संबंधित कोई भाषण दिया जा रहा हो,बिना अनुमति के स्पीकर का प्रयोग किया जा रहा हो,अनिवार्य घोषणा के बिना पोस्टर का प्रयोग हो रहा हो,रैली हेतु वाहनों का प्रयोग बिना अनुमति हो रहा हो या अन्य कोई हो, के फोटोग्राफ अथवा वीडियो अपलोड कर सकता है। उन्होने बताया कि CVigil app के लिए कैमरा, इण्टरनेट कनेक्शन और जीपीएस वाला एण्ड्रायड स्मार्ट फोन जरूरी है तथा स्मार्ट फोन में लोकेशन आन रखना है। शिकायत के लिए कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन की तस्वीर या अधिक से अधिक 02 मिनट का वीडियो रिकार्ड कर 05 मिनट के अन्दर अपलोड करना होता है। cVigil app में शिकायतों का निस्तारण अधिकतम 100 मिनट मे किया जायेगा। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण एनपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, समस्त प्रभारी,नोडल अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चन्द श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित फ्लाईंग स्क्वायड टीम के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़