लोकभाषा गढ़वाली एवं संस्कृति परंपराओं के संरक्षण संवर्धन को प्रतिबद्ध :धाद ताड़केश्वर….

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड- राजकीय इंटर कॉलेज बुंगलगढ़ी में आयोजित धाद ता़ड़केश्वर के प्रथमायोजन में सभ्यता ,संस्कृति व परंपरा के साथ भाषा का समागम हुआ।इस ऐतिहासिक पहल में स्थानीय मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रमेश रावत ,विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह नेगी,अचि वि.अ.दुग्ध सहकारी संघ के अध्यक्ष हरेंद्रपाल नेगी रहे। कार्यक्रम् की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य एस .सक्सेना ने की ।

जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती वंदना,अतिथि स्वागत गानराइंका के बच्चों द्वारा,गढ़वाली गीतों पर बतौर डेमो थड़िया, चौंफुला ,झुमैलो,सराऊं ,बाजूबंद पर रिद्धी भट्ट द्वारा,अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के समन्वयक डॉ .संजय नौटियाल द्वारा शिक्षा की महत्ता व प्रशिक्षण पर बच्चों की रोचकता को बढ़ावा पर जोर दिया गया ।राज्य स्तर पर पुरस्कृत राप्रवि कोटड़ी के बच्चों द्वारा प्रअ बिष्णुपाल सिंह नेगी के निर्देशन में लोकगीत व लोकनृत्य ने वाहवाही लूटी।साहित्यकार जगमोहन बिष्ट ने गढ़वाली शब्दों की व्याख्या व पुराने विलुप्त होने वाले शब्दों को उकेरा।डॉ जगदंबा प्रसाद कोटनाला द्वारागढ़वाली भाषा की विशेषता पर चर्चा व जागर सुनाया।हरीश ध्यानी द्वारा चित्र प्रदर्शनी व कविता पोस्टर ,गढ़वाली साहित्य की प्रदर्षनी लगायी गयी ।महेंद्र जदली द्वारा स्थानीय स्वरोजगार स्रोत व उपाय पर चर्चा की गयी।
गढ़वाली भाषा व संस्कृति पर आधारित प्रतियोगिता के प्रतिभागों में प्रथम पांच बच्चों व विद्यालय स्तर पर बारह बच्चों को धाद प्रशस्ति से नवाजा गया ।सामाजिक कार्यों में अमूल्य योगदान देने वाले अतिथियों को व राप्राविकोटड़ी,राइंका बुंगलगढ़ी के बच्चों को भी उनकी उत्कृष्टता हेतु धाद प्रशस्ति प्रदान किये गये।

कार्यक्रम का संचालन् शाखा के डॉ.अम्बिका प्रसाद ध्यानी ने किया इस अवसर पर विनोद नेगी ,पिंकी देवरानी,किशोर सूरज देवरानी,बलवंत नेगी,चंद्रपाल रावत,सुखदेव ‘दर्द’,संपूर्णानंद जदली,कंचन नेगी व प्रिया शर्मा गणेश ध्यानी ,हरीशकई भारद्वाज सहित कई गणमान्य लोग उप स्थित रहे ।

-डॉ.अम्बिका प्रसाद ध्यानी,धाद ताड़केश्वर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *