भदोही। लोक कल्याण मेले का आयोजन का शुभारम्भ सांसद वीरेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा हौसिला प्रसाद पाठक, जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, परियोजना निदेशक आर0एन0सिंह, द्वीप प्रज्जवलित कर किया। नौनिहाल कच्चे घड़े के समान हैं कुम्हार जिस प्रकार घडें को तरास एंव पकाकर एक सुन्दर घडा बनाता हैए ठीक उसी प्रकार गुरूजनो का भी दायित्व बनता है कि इन नौनिहालों को तरास कर बेहतर शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्वल बनाया जाए। ऐसा करने से जिले की गिरी शिक्षा में सुधार आने की प्रबल संभावना है इससे जिले का नाम भी रोशन होगा और देश के भाग्य विधाताओं की भी जिंदगी संवरेगी और वे देशए प्रदेश एंव जिले का नाम रोशन करेगें।
उक्त विचार सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के निर्देश पर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के हाल में आयोजित जिला स्तरीय लोक कल्याण मेले के पहले दिन शैक्षिक एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी गोष्ठी के अवसर पर व्यक्त किया। उन्होने जोर देते हुए कहा कि अशिक्षा देश के विकास में बाधा रही है शत.प्रतिशत लोगों को शिक्षित किए बिना सम्पूर्ण विकास की परिकल्पना नही की जा सकती। भारत वर्ष में भदोही जिले का शिक्षा का प्रतिशत अन्तिम पायदान पर है जो कि बहुत ही चिन्ता का विषय है। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा इस जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुधार के लिए चुना गया है इसलिए गुरूजनों को सरकार द्वारा सौपें गये दायित्वों के अनुरूप जिले के हर बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देनी होगी और यह भी ध्यान रखा जाये कि कोई भी बच्चा उनके क्षेत्र में शिक्षा से वंचित न रहने पाये ताकि इस जिले में गिरे शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके। उन्होने कहा कि गुरूजन शिक्षा विभाग की रीढ़ हैं और समाज में भी उनका स्थान सर्वोपरि है साथ ही केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की लाभ सीधें लाभार्थियों के खाते में भेंज रही है। यह भी कहे कि लोक कल्याण मेला के आयोजन से समाज के अन्तिम पैदान पर बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। यह भी कहे कि तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर पर लोक कल्याण मेला का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोक कल्याण मेला के आयोजन पर सबका कर्तव्य है कि सभी योजना कार्यक्रम में तब तक सफलता नही मिलती है। जब तक आमजन की सहभागिता न हो, योजनाओं का तब तक फलीभूत नही होता जब-तक कि समाज के अन्तिम पैदान पर बैठे व्यक्ति का विकास हो जन-जन को साक्षर बनाये। स्कूल चलो अभियान के सहभागिता निभाये। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों के स्वास्थ को बेहतर रखने के लिये प्रतिबद्ध है क्योकि जहा पर स्वास्थ और शिक्षा दोनो बेहतर होगा तो निश्चित वह क्षेत्र विकसित होगा। उन्होने कहा कि टीकाकरण अभियान के दौरान जिले का कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहने पाये इसके लिये स्वास्थ विभाग के अधिकारियोंध्चिकित्सों एवं पैरा मेडिकल स्टाफों द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। टीकाकरण अभियान के दौरान कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित छूटने न पावे इसके लिये जनपद वासियोंए शिक्षकोंए अविभावको एवं समाजसेवियों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील है ताकि जिले के सभी बच्चों का टीकाकरण कराकर उन्हें मस्तिक ज्वर जैसे भंयकर बीमारी से बचाव के लिये सुरक्षित किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह ने कहा कि लोक कल्याण मेले के आयोजन में सभी विभागो की सहभागिता पर धन्यवाद दिया और कहा कि योजनाओं से समाज के अन्तिम पंक्ति के एक आदमी को खुश कर देने से एक हजार बार गंगा स्नान करने से ज्यादा पुण्य मिलता है। सोच को बदले सकारात्मक सोचे आपकी दिशा बदलेगी, जनपद को नया विकास का आयाम मिलेगा। सरकार के एक साल नई मिसाल, उ0प्र0 सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में संचालित कार्यक्रमों/योजनाओं में अर्जित की गयी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी