बरेली। जिले के लाखों लोगों के लिए दुश्वारियां लेकर आया कोरोना हजारो जोड़ों की जिंदगी की खुशियां भी लेकर आया है। आर्थिक तंगी में लोक परंपरा के चक्कर में शादी की तारीख आगे बढ़ा रहे लोग अब अनलॉक वन में ही शादी करने की जुगत में लगे हैं हालांकि कुछ लोग अनलॉक वन लंबा चलने की आशंका के चलते भी शादी जून में ही निपटा रहे हैं ताकि उनका वैवाहिक जीवन समय रहते शुरू हो सके। क्योंकि 30 जून के बाद विवाह के शुभ मुहूर्त नवंबर में ही हैं। यही वजह है कि शहर व कस्बों में अब तक 1025 शादियां हो चुकी हैं।माना जा रहा है कि 30 जून तक शादियों का आंकड़ा बारह सौ के पार पहुंच सकता है। बताते चलें कि अनलॉक बन में सरकार ने शादी समारोह या किसी भी कार्यक्रम को करने के लिए गाइडलाइन तो जारी कर दी है लेकिन इसके लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है हालांकि शादी में दोनों पक्षों के 30 लोगों को ही समारोह में शादी करने की अनुमति दी जा रही है। अनलॉक बन में शादी करने से लोगों का बारात घर व बड़े खाने का खर्चा बच रहा है। इसके साथ ही बैंड, ऑर्केस्ट्रा, आतिशबाजी, डेकोरेशन का भी मोटा खर्चा बच रहा है। शादी में शामिल होने वाले 30 लोगों का खाना लोग घर में ही बनवा कर बेटियां विदा कर रहे हैं लेकिन सरकार ने शादी ही नहीं बर्थडे पार्टी, किट्टी पार्टी आदि के लिए भी प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है। बावजूद इसके लोग बर्थडे पार्टी आदि की परमिशन नहीं ले रहे हैं। वे केक मंगाकर घर में ही पार्टी का जश्न मना रहे हैं। उसमें मोहल्ले वालों को भी आमंत्रित कर रहे है। उस कार्यक्रम की फुटेज भी फेसबुक पर डाल रहे हैं।।
बरेली से कपिल यादव