शीशगढ़, फतेहगंज पश्चिमी। लॉकडाउन के बावजूद भी कस्वे मे चोरी छुपे मीट की बिक्री जारी है। शीशगढ़ पुलिस ने चोरी छुपे मीट बेच रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भी मीट बेच रहे व पशु बध करने के औजार बरामद कर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। इंस्पेक्टर शीशगढ़ राजकुमार तिवारी ने बताया कि रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कस्वा इंचार्ज एसआई रन सिंह, कांस्टेविल मोहम्मद यामीन, अमित शर्मा आदि ने कस्वा के मोहल्ला शेखुपुरा में छापा मारी की। जिसमें खुर्शीद पुत्र अब्दुल बहीद के घर मे अबैध स्लाटर हाउस चलाकर पशुओं को काटकर उनका मीट बेंचने का काम किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से ख़ुर्शीद व राशिद पुत्र कल्लू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से पड्डा का 50 किलो मीट , पशु वध करने के औजार तथा तराजू बाट बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों की जामा तलाशी में चाकू भी बरामद करने का दावा किया है। थाना में दोनों तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।।
– बरेली से कपिल यादव